गायत्री परिवार का शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान कलश स्थापना के साथ प्रारम्भ हुआ
जमशेदपुर । *गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के साधकों द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर भालुबासा* में शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान हेतु सामूहिक कलश स्थापना हुआ । इसके साथ *गायत्री मंदिर-मून सिटी मानगो, गायत्री मंदिर-भुइयांडीह, साहित्य विस्तार केंद्र- बारीडीह, नव चेतना विस्तार केंद्र- गोविंदपुर,प्रज्ञापीठ- नरसिंगढ़ ,गायत्री मंदिर- मुसाबनी, MIG गायत्री मंदिर, आदित्यपुर प्रज्ञापीठ में भी कलश स्थापना सम्पन्न हुआ । नवरात्र के 9 दिनों के दौरान गायत्री परिवार के कार्यकर्ता 24000 गायत्री महामंत्र का जाप करते है। साथ ही विशेष दिन चर्या का पालन 9 दिनों तक किया जाता है । भालूबासा गायत्री ज्ञान मंदिर में कर्मकांड श्री शम्भूनाथ दुबेजी और गायत्री मंदिर मानगो में श्रीमती रेखा शर्मा* के द्वारा कराया गया । इस सामूहिक गायत्री मंत्र जप अनुष्ठान का समापन 23 अक्टूबर नवमी तिथि में *5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ* के साथ होगा । इस *शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखण्ड़ के समन्वय श्री संतोष कुमार राय* ने सभी झारखण्ड़ वासियों के साथ साथ देश वाशियों को शुभकामनाएं दिए ।