उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित
आयोजित समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने कई अहम बिंदुओं पर दिए आवश्यक एवं अहम दिशा निर्देश*
आज दिनांक 14.10.2023 को समाहरणालय जामताड़ा के सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
*विभिन्न बिंदुओं पर हुई समीक्षा*
बैठक में छात्र छात्राओं के नामांकन एवं ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर प्रविष्टि, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के नामांकन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण एवं ई विद्या वाहिनी पोर्टल प्रविष्टि, पोशाक वितरण कक्षा 1 से 8 तक (डीबीटी), खोले गए बैंक खाता की समीक्षा, राइट टू एजुकेशन के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन की स्थिति, नोट बुक प्राप्ति एवं वितरण, स्कूल बैग प्राप्ति एवं वितरण के अलावा स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम, अनटाइड फंड से सिविल वर्क के अद्यतन स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें, छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति को लगातार मॉनिटर करें। बच्चे ड्रॉप आउट ना हो इसके लिए पर्याप्त कदम उठाएं। उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 6+ आयु के बच्चों की सूची को प्राप्त कर इसका मिलान नजदीकी विद्यालय के कक्षा 01 में नामांकित छात्र/छात्राओं से करें। किसी भी परिस्थिति में बच्चे ड्रॉप आउट नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं, जागरूकता लाएं। उपायुक्त ने इसके लिए ग्राम स्तर पर गठित विद्यालय शिक्षा समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य, बुद्धिजीवी व्यक्तियो के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को मोटिवेट करवाते हुए उसे पढ़ाई से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी बच्चे निर्धारित स्कूल ड्रेस कोड में आएं, साथ ही शिक्षक भी ससमय प्रोफेशनल ड्रेस पहन कर विद्यालय पहुंच कर अपनी जिम्मेवारियों को समझते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। शिक्षक अथवा गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है, इस मर्यादा को बनाए रखें।
वहीं उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन को ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर नियमित उपस्थिति दर्ज करने हेतु निर्देश दिया गया।
इसके अलावा नामांकित बच्चों में से छूटे हुए बच्चों के बैंक खाता खुलवाने की समीक्षा कर पदाधिकारी एवं एलडीएम को संबंधित बैंक प्रबंधक से समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं बैठक के क्रम में इसके अलावा कक्षा 1 से 8 तक डीबीटी के माध्यम से पोशाक राशि के वितरण, किताब, स्कूल बैग एवं नोटबुक वितरण आदि की समीक्षा कर शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं बैठक में इसके अलावा विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, बेंच डेस्क, शौचालय, चहारदीवारी, रंगरोगन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनाबद्ध निधि से विभिन्न विद्यालयों में शौचालय, चहारदीवारी, विद्यालय भवन आदि के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्यों संग बैठक कर उपायुक्त द्वारा एक्ट के अनुपालन करने हेतु दिए निर्देश, अन्यथा होगा मान्यता रद्द*
जिला अंतर्गत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के नामांकन एवं एक्ट के अनुपालन को लेकर उपायुक्त ने सभी 09 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य संग बैठक कर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध नामांकन सुनिश्चित करने एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक का निर्देश दिया। उन्होंने कहा जो भी निजी विद्यालय एक्ट का उल्लंघन करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, बीईईओ सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।