सिद्धू कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी में उर्दू विषय के टॉपर हुए नसीमुद्दीन अंसारी
नाला(जामताड़ा)
नाला प्रखंड अन्तर्गत टेसजुरिया पंचायत के खुड़ियाम बामुनडीहा गांव के रहने वाले मौलाना नासिमुद्दीन अंसारी ने अपने जज्बे का परचम बुलंद किया है। आपको बता दूं कि महामहिम राज्यपाल के द्वारा उर्दू विषय में टॉपर होने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया है। उर्दू विषय मैं टॉपर होने पर आसपास के गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। वही पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली एवं पूर्व प्रमुख जियाराम हेंब्रम ने पट्टा देकर सम्मानित किया।साथ ही वार्ड सदस्य बालक हाँसदा, सुरंजीत मुर्मू, सिद्धू मरांडी, अकीबूल अली, उपमुखिया कालू अली आदि ने डायरी पेन व गुलदस्ता देकर उन्हें साधुवाद दिया। पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली ने कहा की आज बहुत खुशी हो रही है कि “सिद्धु कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका” मे उर्दू विषय के यूनिवर्सिटी टॉपर हुए मौलाना नसीमुद्दीन अंसारी ये हम सब के लिए गर्व की बात है। बहुत ही कठिनाइयों एवं परिश्रम से आज उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। मौलाना नसिमुदिन अंसारी के पिता मनिहारी का कार्य करते है। मौलाना नसीमउद्दीन अंसारी ने पत्रकारों को बताया कि कभी अपने हौसले को कमजोर नहीं होने दिया। मेहनत करते रहे यहां तक माता पिता एवं दोस्त रिश्तेदार के सहयोग से पहुंच पाया हूं। सभी युवाओं से मेरा अपील रहेगा के शिक्षा से बढ़कर कोई पूंजी या संपत्ति नहीं है हम सबको पढ़ना चाहिए पढ़ाई इंसान का असली दोस्त होता है।