भाजपा सरकार की गलत नीति के खिलाफ आयोजित सत्याग्रह आंदोलन मे जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी धरने पर बैठे
कांग्रेस पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से इरफान अंसारी ने की अपील.. कहा सभी एक साथ इस्तीफा दे दें
विधायक इरफान अंसारी ने विधायकी से सबसे पहले इस्तीफा देने की करी पेशकश
बेहतर होगा कि मोदी जी अकेले संसद चलायें
अदानी अंबानी के खिलाफ बोलने की सजा राहुल गांधी जी को मिली
हमारे धैर्य का परिचय ना लें मोदी जी
जामताड़ा
लोकतंत्र का गला घोटने की केंद्र सरकार की गलत नीति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित धरना देकर सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जामताड़ा के एसडीओ कोर्ट समीप पहुंचे। मौके पर विधायक जी काफी देर धरने पर बैठकर मोदी तानाशाही के खिलाफ जमकर बोले और कहा पूरे देश में अब लोकतंत्र मर चुका है और ब्रिटिश राज चल रहा है। मैं अपने पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों से अपील करूंगा कि वह इस्तीफा दे दें,ताकि मोदी जी अकेले पार्लियामेंट चला सके। सबसे पहला इस्तीफा देने का काम मैं करूंगा।
आगे विधायक ने कहा की आज इस मोदी सरकार में जो कोई भी अदानी अंबानी के खिलाफ बोलेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। राहुल गांधी जी को सिर्फ बोलने की कीमत चुकानी पड़ी और आनन-फानन में उनकी सदस्यता ले ली गई। कांग्रेस पार्टी ने भी 60 साल देश में शासन करने का काम किया परंतु कभी भी बदले की भावना से राजनीति नहीं की।वरना आज देश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नामोनिशान नहीं होता। राहुल गांधी जी की पदयात्रा से यह लोग घबरा गए हैं। इन्हें डर सता रहा कि कहीं इनकी सत्ता ना छीन जाए। परंतु मैं कहना चाहता हूं कि पूरा देश इस प्रकरण से आहत है और आने वाले 2024 में भाजपा को उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।