शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए बहुत से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । परन्तु शहर और सुदूरवर्ती गांव के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर संगीत और कला को बढ़ावा देने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तर पर कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने बताया कि जिला कला उत्सव का कार्यक्रम जे बी सी प्लस 2 विद्यालय जामताड़ा के हाॅल में 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की कला और उनके विचारों के आदान-प्रदान के लिए जिला ,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराना है।
जिला कला उत्सव-2023 पारंपरिक लोक कलाओं और शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केंद्रित होगा। इसमें 10 विधाओं को शामिल किया गया है, जिसमें जिले के सभी विद्यालयों के बच्चे भाग ले सकेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार एवं शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, दिल्ली की ओर से माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, इसके विकास एवं शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला कला उत्सव में सभी कोटि के विद्यालयों के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे जो अपने विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए हैं ।
जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य ,निर्णायक मंडली और मंच संचालन का कार्य कर्मियों को सौपा गया है । कला क्षेत्र के निर्णायक मंडली इसमें विभिन्न श्रेणी में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में से एक-एक सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन कर राज्य कार्यालय को भेजेंगे।