कारा में संसिमित महिला बंदियों के नवजात शिशुओं के लिए पालना की व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने क्या कहा? पढ़ें रिपोर्ट…..
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
कारा सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने दिए कई अहम निर्देश
बैठक में बोले उपायुक्त – कारा में संसीमित बंदियों को गुणवत्तापूर्ण खाना उपलब्ध कराएं, साथ ही उनके मूलभूत सुविधाओं का भी रखें ख्याल
कारा में संसिमित महिला बंदियों के नवजात शिशुओं के लिए पालना की व्यवस्था सुनिश्चित करें – उपायुक्त
कारा सुरक्षा के दृष्टिगत सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें
आज दिनांक 10.02.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में कारा सुरक्षा, कारा में कैदियों/बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, कैदियों/बंदियों के परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा, ड्रैगन लाइट, जैमर, टेलीफोन बूथ, वाकी टॉकी की कार्यशीलता, सायरन सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने प्रभारी कारा अधीक्षक से कारा के सुरक्षा सहित भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई एवं निर्देश देते हुए कहा कि कारा में संसिमित कैदियों/बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों/ बंदियों को स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं, इसमें किसी प्रकार की कोताही ना बरतें।
इसके अलावा उन्होंने कारा में संसीमित महिला बंदियों के साथ रहने वाले नवजात शिशु के लिए पालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कारा में कार्यरत कर्मियों एवं कारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की उपलब्धता, कारा में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, जैमर, सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलत सहित सभी जरूरी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया।
वहीं अधीक्षक मंडल कारा जामताड़ा के द्वारा कारा में संसिमित बंदियों के उचित इलाज हेतु सदर अस्पताल में एक कैदी वार्ड आरक्षित करने तथा बंदियों के नियमित इलाज हेतु 24X7 एक चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया, जिस पर उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं कारा से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श कर उपायुक्त द्वारा अहम दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कारा सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कारा के अंदर संसिमित बंदियों को उनके परिजनों के द्वारा भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थों एवं अन्य सामग्री का कड़ाई से सीसीटीवी कैमरा के नजर में जांच के बाद ही कारा के अंदर प्रवेश दें ताकि खाना के साथ प्रतिबंधित सामग्री अंदर नहीं जाय।
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, प्रभारी कारा अधीक्षक श्री सत्येन्द्र चौधरी, कारापाल श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।