उपायुक्त सह जिला समुचित प्राधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी जामताड़ा की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
जिला अंतर्गत 03 संस्थान के द्वारा अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर खोलने हेतु समर्पित आवेदनों की गई समीक्षा
आज दिनांक 27.09.2023 को उपायुक्त सह जिला समुचित प्राधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी जामताड़ा की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में जिला अंतर्गत कुल 03 लैब संचालकों के द्वारा अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर खोलने हेतु समर्पित आवेदन एवं जांच दल द्वारा किए गए निरीक्षण में जांच दल के सभी दस्तावेज एवं संस्थान को पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के मानकों के अनुरूप पाए गए। इस आलोक में उक्त संस्थानों को अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर खोलने की अनुमति हेतु उपायुक्त द्वारा विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावा उपायुक्त ने बैठक में प्रत्येक तिमाही में जिला में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण करने एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिला अंतर्गत संचालित सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर में अनिवार्य रूप से दो बोर्ड लगाने की समीक्षा की एवं पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम को और सुदृढ़ करने हेतु राज्य में संचालित मुखबिर योजना के तहत लिंग निर्धारण/लिंग जांच करने वाले क्लिनिक/ चिकित्सक/अन्य को पकड़ने हेतु डिकॉय ऑपरेशन /स्टिंग ऑपरेशन के बारे में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि वैसे संस्थानों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि भ्रूण जांच कानूनन अपराध है। लोगों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें।
इस दौरान बैठक में समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।