मोटरसाइकिल के धक्के से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत,चालक गिरफ्तार,बाइक जप्त
जामताड़ा: कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत नाला-दुमका मुख्य मार्ग में बाबुपुर निवासी 65 वर्षीय कालीगति बागती को मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।मृतक का पुत्र 27 वर्षीय मिलन बागती इस संबंध में कुंडहित थाना में मामला दर्ज कराया है।मृतक के बेटा ने आवेदन में लिखा है कि गिरीडीह जिला के जुमआ थाना क्षेत्र के बड़काडीह निवासी मोटरसाइकिल नंबर जेएच 11 एजी 2461 के चालक समीम अंसारी ने तेजी एवं लापरवाही तरीके से वाहन चलाकर उनके पिताजी को मृत्युकारित कर दिया।इस संबंध में कुंडहित थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा आवेदन के आधार पर भादवि के तहत धारा 279/ 304(A) कांड संख्या 37/23 प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी।चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है।