भरत सिंह ने मनाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती, किया श्रद्धासुमन अर्पित
जमशेदपुर 25 सितंबर – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर अपने साकची स्थित कार्यालय में भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्व॰.पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पर फूलों का हार चढ़ाकर उन्हें श्रध्दासुमन अर्पित किया। साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जमशेदपुर शहर का नाम रोशन करने वाले फार्मासिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य धर्मेंद्र सिंह जी को सम्मानित किया। इस दौरान श्री भरत सिंह ने कहा कि स्व॰.पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दिया। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में मानवाधिकारों के हित में लड़ाईयां लड़ी, उनके इसी महान विचारधाराओं से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर हम लोगों ने फार्मासिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य धर्मेंद्र सिंह जी को अंगवस्त्र ओढाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। धर्मेंद्र सिंह जी फार्मासिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया से जुड़कर चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। इस दौरान शक्ति सिंह, मोहम्मद इलियास, गोविंद नामता, सूरज यादव, रामकुमार शर्मा, रामाशीष सिंह, मनिंदर शर्मा, दीपक सिंह, राजू, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।