उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता सह निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न
समिति द्वारा 04 वादों के पीड़ित वादी/वादिनी को मुआवजा राशि भुगतान की दी गई स्वीकृति
आज दिनांक 18.09.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता सह निगरानी समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक ITDA श्री अनिलसन द्वारा समिति के समक्ष चार्जशीट समर्पित के उपरांत वादी/वादिनी को प्रथम किस्त का मुआवजा निर्धारण हेतु तत्संबंधी प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर समिति द्वारा अधिनियम में निहित प्रावधानों के अंतर्गत निर्धारित मुआवजे के प्रथम किस्त भुगतान हेतु विचार विमर्श किया गया।
जिसमें एस.सी./एस.टी. जामताड़ा जिले के विभिन्न थाना कांड के 04 पीड़ित वादी/वादिनी को नियमानुसार प्रथम किस्त भुगतान की स्वीकृति, समिति द्वारा सर्वसम्मति से दिया गया, साथ ही समिति द्वारा अन्य मामलों पर विचार विमर्श कर उचित करवाई करने हेतु सहमति प्रदान की गई।
इस मौके उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, विधायक प्रतिनिधि श्री परेश यादव, श्री शंकर भंडारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।