आज जामताड़ा परिसदन सभागार में सभापति डॉ सरफराज अहमद की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति की आहूत बैठक संपन्न
75 प्रतिशत सीटों पर स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने, योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन, लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने हेतु दिए गए निर्देश
आज दिनांक 15.09.2023 को जामताड़ा परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के माननीय सभापति सह विधायक, गांडेय, डॉ सरफराज अहमद की अध्यक्षता में एवं माननीय विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी, माननीय विधायक, कांके, श्री समरी लाल, माननीय विधायक खिजरी, श्री राजेश कच्छप की उपस्थिति में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक के दौरान झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के द्वारा विभिन्न विभागों के संबंध में उठाए गए प्रश्न की समीक्षा की गई। जिले में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य, विशेष प्रमंडल समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई। जिला, अनुमंडलों एवं अन्य सरकारी कार्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत मानव बल किस एजेंसी अथवा आउटसोर्सिंग के तहत एवं कितने दिनों से कार्यरत है, कितना वेतन मिलता है, आउटसोर्सिंग के तहत स्थानीय को नौकरी को मिलती है कि नहीं, आदि बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि विधानसभा में सदस्यों के जो प्रश्न आते हैं और जिसका जवाब सरकार ने सदन के पटल पर दिया या जो सदस्य जवाब से संतुष्ट नहीं हैं या वैसे प्रश्न जिसका जवाब नहीं मिला, वैसे सभी प्रश्न समिति के पास आते हैं।
प्रश्न एवं ध्यान आकर्षण समिति के सदस्य ने झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण से संबंधित विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान भव: पखवाड़ा के तहत आयुष्मान मेला, आयुष्मान आपके द्वार एवं आयुष्मान सभा के आयोजन में शत प्रतिशत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने, सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने, स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन तक सुलभ कराने एवं योजनाओं का लाभ देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न फर्मों, आउटसोर्सिंग के तहत विभिन्न विभागों आदि में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी से उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं, शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
माननीय सभापति ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली, ससमय राशन वितरण सुनिश्चित करने, लोगों को सही वजन में खाद्यान्न देने के साथ ही संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान जंगल लगाने पर विशेष ध्यान देने एवं लोगों को वन पट्टा देने हेतु भी उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त माननीय सभापति ने विभिन्न कार्य प्रमंडल के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने एवं अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के बारे में जानकारी ली, बताया गया कि कुल 1 लाख 48 हजार 405 घरों में नल से जल कनेक्शन किए जाने है जिसमें अब तक 41562 घरों को जोड़ा जा चुका है। वहीं इस संबंध में बताया गया चरणबद्ध तरीके से नल से जल कनेक्शन हेतु कार्य किए जा रहे हैं। वहीं जिले में शौचालय निर्माण, ओडीएफ प्लस ग्राम आदि की समीक्षा में बताया गया की जिले के कुल 1071 गांवों में से 886 गांवों को ओडीएफ प्लस विलेज घोषित हो चुके हैं। माननीय समिति के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमति रितु रंजन सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।