संभव संस्था ने सहयोग विलेज अनाथालय में रहने वाले बच्चों के लिए दिया दवाई
जमशेदपुर 15 सितंबर – जमशेदपुर के सहयोग विलेज अनाथालय में सामाजिक संस्था संभव के द्वारा कुछ जरूरी दवाइयों का वितरण किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए संभव संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह जी ने बताया कि सहयोग विलेज जमशेदपुर स्थित अनाथालय है, जिसका संचालन सरकार द्वारा किया जाता है। तथा वर्तमान में यहां 22 शिशु रह रहे हैं। विगत कुछ दिनों से निरंतर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिस कारण बहुत से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस बदलते मौसम का प्रभाव सहयोग विलेज में रहने वाले इन 22 शिशुओं पर ना हो इसलिए हमारी संभव संस्था के द्वारा पेरासिटामोल की 35 बोतल और A to Z मल्टी विटामिन की 20 बोतल सहयोग विलेज के पदाधिकारीयों को दिया गया। ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ही यहां रहने वाले शिशुओं को दवाइयां मुहैया हो सके। इस दौरान हमारे संस्था के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह, अध्यक्ष सारिका सिंह, सुचित्रा रुंगटा, पी. पुष्प लता, शैलजा सिंह, राजेश कुमार, राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।