उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में डीएमएफटी एवं सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
◼️ *जिला समाजकल्याण पदाधिकारी को जिला अंतर्गत वजन मशीन एवं एएनसी टेबल की आवश्यकता का आकलन करते हुए सूची एसपी माइंस, चितरा को उपलब्ध कराने का निर्देश*
*◼️उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान कई बिंदुओं पर विगत बैठक में दिए निर्देश के अनुपालन नहीं पर जताया खेद; शीघ्र अनुपालन हेतु दिए कड़े निर्देश*
*◼️ पीएचसी हांसीपहाड़ी में पेवर्स ब्लॉक के निर्माण को लेकर उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के ईई को स्थल निरीक्षण कर मापी करने एवं एस्टीमेट देने का दिया निर्देश*
*◼️ डीएमएफटी के तहत पूर्व से संचालित योजनाओं में प्रगति लाने एवं शेष बचे राशि का कार्य योजना बनाने को दिया गया निर्देश*
*◼️ डीएमएफटी मद से पेपर प्लेट मशीन का होगा स्थापना, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 11.09.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय साभार में डीएमएफटी (जिला खनन फॉउंडेशन ट्रस्ट) और सीएसआर फंड से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
*अपनी जिम्मेवारी को समझकर कार्य करें*
बैठक में उपायुक्त के द्वारा सीएसआर के तहत पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की। जिसमें विगत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में ईसीएल चितरा प्रबंधन के द्वारा सभी सामग्रियों को नहीं उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने खेद व्यक्त किया एवं कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि इसे लेकर लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी संचालित 1189 आंगनवाड़ी केंद्रों में से जितने भी आंगनवाड़ी केंद्रों के एएनसी टेबल एवं वजन मशीन की उपलब्धता नहीं है। इसकी सूची बनाकर एसपी माइंस चितरा को देने का निर्देश दिया। इसके अलावा आश्रम विद्यालय में 80 सीलिंग फैन के अलावा मिहिजाम थाना में बाथरूम बनाने का निर्देश अंजनी फेरो एलॉयज को दिया। वहीं उपायुक्त ने पूर्व में निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की बताया कि को भी आदेश दिए गए थे, उसे पूर्ण कर लिया गया है। वहीं समीक्षा के दौरान पीएचसी हांसीपहाड़ी में बरसात के मौसम में दलदली होने के कारण पेवर्स ब्लॉक के निर्माण हेतु अनुरोध किया गया, जिसे लेकर संबंधित पदाधिकारी को स्थल जांच करते हुए मापी करने एवं एस्टीमेट बनाकर देने के लिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*सभी थानों को मिलेगा ब्रेथ एनिलाइजर मशीन*
उपायुक्त ने जिला अंतर्गत सभी थानों को रोड सेफ्टी इक्विपमेंट एवं ब्रेथ एनिलाइजर मशीन उपलब्ध कराने को लेकर निदेश दिया। ताकि पुलिस के द्वारा वाहन जांच के के लोगों को अवेयर करने के साथ साथ उनपर उच्च सड़क दुर्घटना कम से कम हो। इसके अलावा पीएचसी जामताड़ा में बाउंड्री वॉल एवं गेट के निर्माण को लेकर की आवश्यकता को लेकर अनुरोध किया गया। इस हेतु उपायुक्त ने संबंधित अभियंता को जांच करने एवं एस्टीमेट देने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान पोस्टमार्टम हाउस में लावारिश शवों को सुरक्षित रखने हेतु रिफ्रेजरेटर विद्युत कनेक्शन के अभाव में बंद रहने के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को थ्री फेज कनेक्शन देने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त जर्जर एवं भाड़े के भवनों में संचालित एवं जमीन की उपलब्धता वाले आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
*डीएमएफटी मद की राशि से विकास कार्य हेतु कार्ययोजना बनाकर दें संबंधित पदाधिकारी*
वहीं डीएमएफटी की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल ने बताया कि कुल 28 योजना मिला जिसमे से 14 योजनाओं पर कार्य चल रहा है जबकि 14 योजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया में है। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करवाएं। वहीं डीएमएफटी के माध्यम से जिले के झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पानी की समस्या के निष्पादन की जानकारी ली एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने डीएमएफटी के माध्यम से पेपर प्लेट मशीन (सेमी ऑटोमैटिक मशीन) के अधिष्ठापन को लेकर जेएसएलपीएस के अनुरोध पर प्रस्ताव एवं एस्टीमेट बनाकर देने का निर्देश दिया। वहीं इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा 02 विद्यालयों हेतु अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण सहित किचन शेड के निर्माण को लेकर किए गए अनुरोध पर विमर्श किया गया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यकता के अनुरूप डीएमएफटी के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की सूची बनाकर देने का निर्देश दिया, ताकि आवश्यकतानुसार उचित निर्णय लिया जा सके।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला समाजकल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, श्री राहुल प्रियदर्शी, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल श्री बमबम सहित अंजनी फैरो एलॉयज के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।