मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज दिनांक 9 अगस्त 2023 को नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड संख्या 4 घोष बांध मानसरोवर के पिंड पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री संजय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया साथ ही Sila Phalkam का अधिष्ठापन किया गया। सभी को पंच प्रण का शपथ भी दिलाया गया
*उप विकास आयुक्त ने कहा कि फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर इस मिट्टी को हरा भरा बनाने का प्रयास किया गया तथा इसे बचाने का संकल्प लिया। साथ ही कहा कि यदि हम सभी को अपनी धरती को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना होगा तभी जाकर इस धरती को हरा-भरा रख पाएंगे।