उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आगामी रामनवमी पर्व की पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग वर्चुअल बैठक आहूत
जिले में सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाए जाने को लेकर उपायुक्त ने पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिए अहम दिशा निर्देश
सोशल मीडिया पर रहेंगे कड़े प्रतिबंध; माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्ती से निपटने का निर्देश
सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश
जुलूस/अखाड़ा समिति, लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी जो भी हों, सभी के सूची का संधारण करने का निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आगामी रामनवमी पर्व की पूर्व तैयारियों को लेकर आज दिनांक 20.03.2023 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने जिले में सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाए जाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने तथा सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के लिए दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने रामनवमी के बेहतर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जुलूस या अखाड़ा समिति लाइसेंसी एवं गैरलाइसेंसी की सूची का संधारण करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जुलूस के निर्धारित मार्ग को दुरुस्त रखने तथा जुलूस को रात्रि 10 बजे तक समाप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, ट्विटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि पर विशेष निगरानी रखते का निर्देश दिया ताकि किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक संदेश का फैलाव ना हो सके। वहीं उन्होंने फायर ब्रिगेड, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुख्ता व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में डीजे, जुलूस आदि में अश्लील एवं अभद्र गाना नहीं बजे इसे सुनिश्चित करेंगे। कोई भी व्यक्ति जो विधि व्यवस्था संधारण में अड़चन पैदा करे उस पर अविलंब कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
इसके अलावा उन्होंने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को भी एक्टिव रखने तथा पदाधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिना सूचना के कोई भी जुलूस नही निकलना चाहिए। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से ही होकर जाएं एवं उसकी वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से कराएं।
वहीं रामनवमी पर्व के दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
वहीं शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों में भी फ्लैग मार्च निकालने को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाएं – पुलिस अधीक्षक*
वहीं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों के जुलूस/अखाड़ा समिति लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी जो भी हों उनका नाम, मोबाइल नंबर और पता अवश्य प्राप्त कर लेंगे। क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियाशील रहे इसके लिए क्षेत्र में गश्त को बढ़ाएं। जुलूस रूट के सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए उसका विवरण रखने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी थाना प्रभारी से अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा एवं नाला, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित थाना प्रभारी ऑनलाइन बैठक से जुड़े।