आज 4 अगस्त 2023 को एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा का एक शिष्टमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष जामताड़ा श्री नीलांबर मंडल के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम से मिला मिलकर सहायक अध्यापकों के जिला स्तरीय विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा किया एवं मांग पत्र सोपा ।चर्चा के क्रम में जामताड़ा सदर एनएससी के सहायक अध्यापकों का विगत जनवरी माह 2023 से 4% बढ़ोतरी सेवा संपुष्टि कर मानदेय भुगतान करने का आग्रह किया एवं अन्य प्रखंडों में जहां सेवा संपुष्टि छूटा हुआ है उस पर भी संज्ञान लेने की बात किए। जामताड़ा जिले में विशेष रूप से कई वर्षों से प्रभावित युक्तिकरण सहायक अध्यापकों को अपने पंचायत स्तर के अधीन सेवा लिया जाए ।इस पर चर्चा एवं बातचीत किया ।ताकि जो परेशान है 10, 20, 30 किलोमीटर दूर है उन लोगों का सुविधा हो। बायोमेट्रिक उपस्थिति तकनीकी कारणों से दिक्कत होने पर उन्हें मानदेय रोका ना जाए। प्रत्येक माह 7 तारीख तक जिला से डेटा मानदेय हेतु अनिवार्य रूप से राज्य को परियोजना को भेजा जाए ।ताकि समय सहायक अध्यापकों का मानदेय भुगतान हो सके। एवं अन्य छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर भी चर्चा किए सभी समस्याओं को सुनने के बाद डीएसई महोदय ने आश्वस्त किया निश्चित रूप से सभी समस्याओं का समाधान करने का मैं प्रयास करूंगा मैं आप लोगों के समस्या से अनभिज्ञ नहीं हूं आप लोग अपना विद्यालय का संचालन सही तरीका से करें ताकि मुझे भी बहुत खुशी होगी। आज के शिष्टमंडल में मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह संरक्षक विजय कुमार बर्मन सह सचिव हिमांशु कुमार मंडल मिथिलेश कुमार दत्ता श्री अजीत महतो नारायण चंद्र महतो यादी सहायक अध्यापक गण मौजूद थे।