ई-रिक्शा पलटने से नवजात शिशु हुआ घायल
विधायक ने जेई से बात कर सड़क मरम्मत करवाने को कहा
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक(बेगूसराय) मंसूरचक दलसिंहसराय पिपरा मालती पथ हीरो एजेंसी के नजदीक शनिवार को ई-रिक्शा पलटने से नवजात शिशु घायल हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर बछवाड़ा के माननीय विधायक सुरेंद्र मेहता वहां पहुंचे। पहुंचने के बाद सड़क के जेई से बात कर जल्द सड़क को मरम्मत कराने का आदेश दिया वही विधायक ने बताया कि जल्द ही इस पथ को चौड़ीकरण किया जाएगा वहीं ग्रामीणों का कहना है। कि दिन भर में कई बार ई रिक्शा,मोटरसाइकिल,सवार व्यक्ति गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वही कभी भी इस पथ पर अप्रिय घटना घटित हो सकती है। वही ग्रामीणों ने विधायक से इस सड़क को जल्द बनवाने की अनुरोध किया। मौके पर जदयू नेता गंगा चौधरी, पूर्व उपमुखिया बिंदेश्वरी महतो,चन्दन कुमार, राजीव कुमार,गुड्डू कुमार मिथलेश कुमार,रवीश कुमार आदि मौजूद थे।
युवक की हत्या से परिवार में छाया मातम
आसिष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक।थाना क्षेत्र के गणपतौल पंचायत अंतर्गत बीरगंज निवासी विन्देश्वरी महतों के 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की शुक्रवार को वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग ओपी के आलमपुर गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की खबर से परिवार में मातम छा गया।परिजनों ने बताया कि अमित एल एंड टी फाईनेंस कंपनी में कार्यरत था और शुक्रवार की दोपहर आलमपुर गांव से रूपए कलेक्शन कर वापस लौट रहा था तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।अमित चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।शुक्रवार देर रात अमित का शव वीरगंज स्थित आवास पर पहुंचते ही पिता विन्देश्वरी महतों मां भगिया देवी भाई सुबोध व प्रमोद लगातार रोए जा रहे थे।शनिवार को बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता ने वीरगंज पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि दोषियों पर कारवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों से बात करेंगे।विधायक के साथ जदयू नेता गंगा चौधरी,मनोज गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों,सीपीआई नेता विन्देश्वरी महतों,पप्पू साह,महेश साह,पैक्स अध्यक्ष विजय महतों,सरपंच महेंद्र राय आदि लोगों ने भी घटना की निंदा की।