राष्ट्र संवाद संवाददाता अशोक कुमार ठाकुर
तेघड़ा , बेगूसराय:साइबर बदमाशों ने भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए नया पैंतरा अपनाया है। अब सरकारी अधिकारियों के नाम से भी फर्जी कॉल आ रहा है। रात गांव पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद इब्राईल ने बताया कि साइबर ठगों से बचने के लिए लोगों को सचेत रहना होगा। अगर किसी सरकारी अधिकारी के नाम से फेक कॉल आता है तो उसी नंबर पर दोबारा कॉल करें। ऐसे आप ठगी से बच सकते हें।
साइबर बदमाशों ने कई बड़े अधिकारी के नाम पर फेसबुक पर अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश ही नहीं करते बल्कि कुछ लोगों से ठग भी रहे हें। हालांकि, ऐसे मामले में सावधानी से बचा जा सकता है । उन्होंने बताया कि पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में बुधवार को मुझे फोन 690984 7 59 6 आया। और आगे योजना के लिए अपना अकाउंट नंबर एवं अन्य जानकारियां भेजने को कहा गया उन्होंने बताया कि यह कॉल हमारे पंचायत के वार्ड सदस्य सुशील कुमार दास को भी किया गया। इस तकनीक का गलत इस्तेमाल कर साइबर बदमाश द्वारा सरकारी नंबर या किसी अटपटे नंबर से ठगी के लिए लोगों को फोन करने लगे हें। जिस कारण वार्ड सदस्यों एवं आम लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी एप के माध्यम से ऐसे कॉल किए जाते हें, लेकिन अगर सरकारी नंबर से किसी को कॉल आता है और किसी तरह का प्रलोभन या कार्य कराने की बात कहा जाता है तो ऐसी स्थिति में उसी नंबर पर कॉल बैक करें। कॉल बैक करने पर सही नंबर पर कॉल लगेगा और सही स्थिति से लोग अवगत होकर ठगी से बच सकते हें।साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी जरूरी है। किसी लालच में फंसने व किसी मैसेज से मिले लिंक को खोलने से बचने की जरूरत है।