ब्युरो प्रिंन्स कुमार मिट्ठ की रिपोर्ट
मधेपुरा (बिहार)
न्यू इंडिया@75 कैंपेन के द्वितीय चरण के अंतर्गत टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा में एड्स नियंत्रण पर बनाए गए पोस्टरों के मूल्यांकन हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने की। संचालन जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने किया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के पोस्टरों का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया गया है। इसका परिणाम शुक्रवार को जारी किया जाएगा। इसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी रविवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिले से न्यू इंडिया कैंपेन के लिए टी. पी. काॅलेज के अलावा के. पी. काॅलेज, बीएनएभभी काॅलेज एवं मधेपुरा काॅलेज का चयन किया गया है। इन चारों महाविद्यालयों के प्रथम तीन प्रतिभागियों के बीच जिलास्तरीय प्रतियोगिता होगी। पुन: जिलास्तर पर अव्वल आने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि न्यू इंडिया में महाविद्यालय का प्रदर्शन बेहतर है। प्रथम चरण में महाविद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उसे बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पाँच हजार रूपए का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. स्वर्ण मणि, लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार, डाॅ. रोहिणी, डॉ. विजया कुमारी, डाॅ. खुशबू शुक्ला, डाॅ. यास्मीन रसीदी आदि उपस्थित थे।