नई दिल्ली. दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हुई गैंगवार में 15 कैदी हुए घायल हुए हैं. इनमें से कुछ कैदियों का इलाज जेल में ही किया रहा है. सूत्रों की मानें तो जेल में कैदियों के बीच वर्चस्व को लेकर ये गैंगवार हुई है.वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में कैदियों के हिंसक झड़प की यह वारदात 2 दिन पहले हुई थी, जिसमें जेल नंबर 8 और 9 में बंद कैदियों के बीच झड़प हुई थी और इस घटना में 15 कैदी घायल हुए थे.
तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि कुछ कैदियों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. बाकी घायल कैदियों का जेल में ही इलाज चल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम का जेल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.उल्लेखनीय है कि यह पहला मामला नहीं है, जब तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प हुई है. इससे पहले फरवरी में भी तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में झड़प हुई थी और इस घटना में सहायक जेल अधीक्षक और वार्डन भी घायल हुए थे. उस झड़प में चार कैदियों को गंभीर चोटें आई थीं.