नक्सलियों ने लगातार दूसरे दिन भी अपनी उपस्थिति का कराया एहसास, चतरोचट्टी थानाक्षेत्र के कई इलाकों में की पोस्टरबाजी
– भागपा माओवादी द्वारा उग्रवाद प्रभावित चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कई गांव में पोस्ट बाजी कर अपनी पुनः उपस्थिति का ऐलान कर दिया है। ग्रामीण दोबारा से क्षेत्र में इतनी संख्या में पोस्टर बाजी देखकर दहशत में है। आज लगातार दूसरे दिन नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाए गया है। पुलिस की लगातार हो रही छापेमारी और गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सलियों की कमर लगभग टूट चुकी थी।
बीती रात चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के चिदरी,सवई,चूट्टे, कुर्क नालो,छोटकी सीधवारा,सियारी सहित कई ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है। बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह ने पोस्टर चिपकाने एवं क्षेत्र में पोस्ट छीटने की बात कही है। वहीं आई ई एल थाना क्षेत्र के में भी एक दो जगह पोस्टर चिपकाया है। नक्सली संगठन अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रहा है।
ज्ञात हो कि माओवादियों का 21 सितंबर से 27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाया जाता है इसी को लेकर उनकी गतिविधि बढ़ी हुई है। हालांकि जिले के एसपी एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट इस पोस्टिंग को लेकर लालपनिया थाना पहुंचे और वस्तु स्थिति की जानकारी ली। एसपी प्रियदर्शी आलोक ने थाना को उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी है।