जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में ‘राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह’ का शुभारंभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह (22 फरवरी – 28 फरवरी 2025) का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, जो प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है, नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. सी. वी. रमन की याद में समर्पित है, जिन्होंने ‘रमन प्रभाव’ की खोज कर विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया।
महाविद्यालय में इस वर्ष सप्ताह भर चलनेवाले इस समारोह का विषय “वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को विज्ञान और नवाचार में सशक्त बनाना” है, जो‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आज समारोह का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने कहा कि विज्ञान से कोई अछूता नहीं है। विज्ञान मानव जीवन का आधार है, जो प्रगति और विकास की दिशा तय करता है। विज्ञान दिवस मनाकर हम वैज्ञानिक उपलब्धियों का सम्मान करते हैं। यह दिन वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने, नवाचार को बढ़ावा देने और समाज में विज्ञान के महत्व को रेखांकित करने का अवसर प्रदान करता है। इसके पश्चात डॉ सुमन कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से विज्ञान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। फिर उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच ‘हमारा ब्रह्मांड’ शार्ट फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।
इस पूरे सप्ताह के अंतर्गत विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान विभाग और आईक्यूएसी के तत्वावधान में विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं, संगोष्ठियों, प्रायोगिक प्रदर्शनियों और विशेषज्ञ वार्ताओं के माध्यम से कई शैक्षणिक और व्यावहारिक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। आज के कार्यक्रम का संचालन प्रो सुरभि सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का समापन 28 फरवरी 2025 को किया जाएगा