जामताड़ा : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और झारखंड राज्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में शनिवार को राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने मिहीजाम नगर क्षेत्र स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा शहीद परिवार से मिलकर उनके बलिदान को सराहा और सम्मानित किया । इस मौके पर श्री मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले शहीद स्थल पहुंचे जहां शहीदों के वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक भारतीय के लिए बड़े गर्व का समय है क्योंकि हम अपने स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहास हमारे महान स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जुड़ा हुआ है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में सत्याग्रह से नमक मार्च तक तथा जन सहयोग आंदोलन से भारत छोड़ो आंदोलन तक और दुनिया के सबसे बड़े और सबसे लंबे समय तक अग्रणी ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसा आंदोलन तक एक निर्णायक और ऐतिहासिक भूमिका निभाई । कहा की ज्यों ही हम अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष में प्रवेश करते हैं, कांग्रेस पार्टी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों और उत्तराधिकारियों के साथ-साथ हमारे शहीदों के अपार बलिदान का जश्न मनाने के लिए अपनी अनिवार्यता मानता है । कहां की इस 15 अगस्त को ही नहीं बल्कि आने वाले पूरे वर्ष हम महात्मा गांधी के आदर्शों एवं विचारों के साथ-साथ उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति अपने आपको पुनः समर्पित कर करते हैं जिनके अथक लड़ाई के फलस्वरूप हमारे सिद्धांत, अधिकारों एवं संवैधानिक उत्तरदायित्व की नींव पड़ी। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश के आलोक में प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने जिलावार 14 अगस्त की शाम स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में एक सार्वजनिक समारोह स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सम्मान दिवस के रूप में मनाने का सभी को निर्देश दिया है। इसी के तहत मिहीजाम शहीद स्थल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा शहीदों को सम्मान दिया गया । इस मौके पर बिमलेश सिंह, युवा कांग्रेस के कृष्णा राम, देवनंदन यादव, अभिषेक राम, शुभम राम, राजूराम, रोहित राम, महेश ठाकुर, सरफराज शेख, मुस्तफा अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।