बैकुंठ शुक्ल अमर रहे के नारों से गूंजा उठा कालीमाटी रोड
बैकुंठ शुक्ल की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दीं श्रद्धांजलि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : नमन परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर बलिदानी, मां भारती के वीर सपूत बैकुंठ शुक्ल की पुण्यतिथि पर महिलाओं, युवाओं सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने एकत्र होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को याद किया।
मुख्य वक्ता नमन के मुख्य संरक्षक सह वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा बैकुंठ शुक्ल का जीवन देशभक्ति, साहस और आत्मबलिदान की एक अनुपम मिसाल है। आज के युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
रामकेवल मिश्रा ने कहा जिस प्रकार बैकुंठ शुक्ल ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, वैसी ही निष्ठा हमें अपने कर्तव्यों में दिखानी चाहिए। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में जसवंत सिंह भोमा, जंबू अखाड़ा के बंटी सिंह, भाजपा जमशेदपुर महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष राजपति देवी, पूर्व अध्यक्ष नीरु सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने बैकुंठ शुक्ल के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान एवं उनकी देशभक्ति भावना पर प्रकाश डाला। उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के जूगुन पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र शर्मा ने किया।