स्वेता कुमारी की रिपोर्ट
पटना सिटी :में दिनदहाड़े युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। आननफानन में उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना खाजेकला थाना क्षेत्र के गंगा घाट की है। मृतक की पहचान बड़ी पटन देवी हाजमा गली निवासी संतोष कुमार उर्फ कलमपुआ 42 वर्ष के रूप में की गई है।परिजनों का कहना है कि संतोष कुमार रविवार को दाह संस्कार में शामिल होने गया था। इसी बीच अपराधी आए और अचानक गोलियां बरसाने लगे। गोली लगते ही संतोष बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। इसी बीच आननफानन में वहां मौजूद लोगों ने घायल युवक को NMCH में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की पुष्टि करते हुए खाजेकला थाना प्रभारी राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि संतोष घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने गया था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। उसकी मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। यह पहला मामला नहीं जब दाह संस्कार में शामिल होने आए युवक की हत्या हुई है। 3 साल पहले अपराधियों ने पटना के गुलबी घाट पर दिनदहाड़े ने एम्बुलेंस मालिक अलाउद्दीन उर्फ बिकाउ को सिर गोली मारकर हत्या कर दी थी। अलाउद्दीन अपने एक परिचित राहुल की मां के दाह संस्कार में शामिल होने गया था। उसी क्रम में एक स्कूटी से दो अपराधी आए। घाट के नजदीक खड़े अलाउद्दीन के पास गए और उसके सिर में गोली मारकर आसानी से फरार हो गए थे।