मुंबई: सिलेंडर फटने से लगी आग, नौ लोग घायल
महाराष्ट्र में मुंबई के चेंबूर इलाके में बृहस्पतिवार को सुबह एक घर में तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई, जिससे कम से कम नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट होने से मकान की एक दीवार ढह गई और बराबर में स्थित दुकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना चेंबूर के सी जी गिडवानी मार्ग पर स्थित एक मंजिला मकान में सुबह करीब साढ़े सात बजे उस दौरान हुई जब महिला ने खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया था।
उन्होंने बताया कि सिलेंडर में पहले से ही एलपीजी गैस लीक हो रही थी, ऐसे मे चूल्हा जलाते ही उसमें विस्फोट हो गया।
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट होने के बाद वहां आग लग गई, हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घर में मौजूद आठ लोग और मकान के बाहर मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में दो नाबालिग हैं।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को गोवंडी इलाके में स्थित सरकारी शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में ज्योत्सना लिंबाजिया (53), पीयूष लिंबाजिया (25), नितिन लिंबाजिया (55) और प्रीति लिंबाजिया (34) गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जबकि ओम लिंबाजिया (9), अजय लिंबाजिया (33), पूनम लिंबाजिया, (35), महक लिंबाजिया (11) को हल्की चोटे आई हैं।
उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति सुदाम शिरसाट (55) को सिर और पैर में चोट पहुंची है और उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने कहा कि सभी घायलों की हालत स्थिर है।