गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी/बेगूसराय:थाना क्षेत्र अन्तर्गत चमरडीहा से लावारिस स्थिति में मोटरसाइकिल बरामद। पुलिस ने पहसारा पश्चिमी पंचायत के चमरडीहा के पास खसरैला बहियार से लावारिस स्थिति में एक हीरो पैशन प्रो बीआर-09R/6149 काले रंग की मोटरसाइकिल बरामद किया है।थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पहसारा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ सिंह के द्वारा सूचना दी गई कि पिछले 2 दिनों से मोटर साइकिल लावारिस अवस्था में चमरडीहा में लगी हुई है।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में जांचोंपरांत बाइक को लावारिस अवस्था में पाया।पुलिस ने लावारिस मोटरसाइकिल को बरामद कर नावकोठी थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लावारिस मोटरसाइकिल की छानबीन की जा रही है।