बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार ) गड्ढे में डूबने से मॉं, बेटी की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है । घटना परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है। बताया जाता है कि रविवार की देर रात बहुआरा गांव निवासी रणधीर राम का 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी अपने 3 साल पुत्री के साथ शौच के लिए गई थी तभी वह गड्ढे में डूब गई जिससे दोनों की मौत हो गई।
हालांकि गांव में चर्चा यह भी है कि पारिवारिक विवाद के बाद सुनीता अपने दो बच्चों के साथ गड्ढे में कूद गई थी लेकिन उसका एक पुत्र किसी तरह बाहर निकल गया जबकि मां बेटी की डूबने से मौत हो गई । घटना की सूचना पर परिहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस मृतका के मायके वालों का भी इंतजार कर रही है। पुलिस हादसा या खुदकुशी दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मां-बेटी की मौत हादसा है या आत्महत्या। गांव में एक साथ मां बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।