गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी/बेगूसराय:थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में मुस्लिम अकीदत बंधुओं के द्वारा मोहर्रम के अवसर पर अखाड़ा जुलूस परंपरागत तौर पर निकाली गई।इस क्रम में नावकोठी,देवपुरा, सैदपुर,विष्णुपुर,रजाकपुर, महेशवाड़ा,वृंदावन,छतौना,अब्बुपुर,पहसारा, खैरबन इत्यादि गांवों में ताजिया निकाली गई।मोहर्रम के दिन परंपरागत तौर पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा विभिन्न अखाड़े पर खेल तमाशा एवं विभिन्न प्रकार के कला कौशल तथा ताजिया का प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस खेल में लाठी,तलवार, भाला, फरसा के खेल में आनंद लिया।सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए थे।उसे देखने के लिए दूरदराज के महिला, पुरुष एवं युवाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ गई थी।थानाध्यक्ष परशुराम सिंह सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में ताजिया का पहलाम किया गया।