*मध्य विद्यालय बामडोल में आयोजित हुआ मॉक ड्रिल*
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बामडोल में बुधवार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 5 मई को जारी निर्देशों के तहत, देशभर में संभावित युद्ध के खतरों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. विद्यालय में भी आज व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल की गई, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को युद्ध जैसी विषम परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया.मॉक ड्रिल के दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न आपातकालीन स्थितियों को दोहराया गया. इस दौरान छात्रों को बताया गया कि हमले या किसी अन्य आपदा की स्थिति में उन्हें किस प्रकार से संयम बनाए रखना है, कहां छिपना है, किन रास्तों से बाहर निकलना है और किसे सूचना देनी है. शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को छात्रों की सुरक्षा करने के निर्देश दिए गए.इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र शेखर बेरा, शिक्षक अनुप कुमार जाना,पुलिन बिहारी कुईला,देबेंदु घोष, अनुपमा साव उपस्थित थे।