विधायक सरयू राय ने टीएसयुआईएसएल वरीय अधिकारियों की बैठक जमशेदपुर में जनसुविधाएँ उपलब्ध कराने की नई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
टाटा स्टील लि॰ और टीएसयुआईएसएल (पूर्ववर्ती जुस्को) के वरीय अधिकारियों की मेरे साथ एक बैठक आज दोपहर में मेरी पहल पर हुई. बैठक में जमशेदपुर में जनसुविधाएँ उपलब्ध कराने की नई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई और इन्हें पूरा करने की गति तेज करने तथा जनता की ओर से उठने वाली आपत्तियों का ठोस निराकरण करने पर बातचीत हुई.
इन परियोजनाओं में ब्राह्मण टोला जल निकासी, बाबूडीह- लाल भट्ठा-छाई बस्ती में पेयजल आपूर्ति, जोजोबेडा में पेयजलापूर्ति, मोहरदा क्षेत्र के शेष भाग में पेय जलापूर्ति, मोहरदा एवं अन्य बस्ती क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, इंदर सिंह बस्ती एवं अन्य छोटी बस्तियों में पेय जल आपूर्ति, जेम्को विस्तार योजना में नागरिक सुविधाएँ, भालूबासा-जम्बो हनुमान मंदिर क्षेत्र में ट्रैफ़िक व्यवस्था, लिट्टी चौक से एनएच-33 तक पुल एवं नदी तक सड़क, अन्ना चौक गोविन्दपुर फ़्लाइओवर सहित अन्य योजना को शीघ्र पूरा करने पर निर्णय हुआ.
यह निर्णय भी हुआ कि गर्मी के मौसम में कहीं भी पीने के पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी. कंपनी और जेएनएसी मिलकर यह व्यवस्था करेंगे. ख़ासकर बाबूडीह- लाल भट्टा एवं जोजोबेडा क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं के पूरा होने तक पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था होगी. जोजेबेडा की पुरानी सीमेन्ट फ़ैक्ट्री लाईन में पूरा पानी छोड़ा जाएगा और उपभोक्ताओं के अवैध कनेक्शन को वैध किया जाएगा.
कंपनी अधिकारियों ने कहा कि लाल भट्ठा- बाबूडीह क्षेत्र में पीनी सप्लाई टंकी बनाने पर काम शुरू हो गया है. मैदान की बाउंड्री का काम पूरा होते ही ढाँचा खड़ा करने और मशीनरी लगाने का काम शुरू होगा और फिर पाईप बिछाकर जलापूर्ति शुरू होगी. इसमें एक साल का समय लगेगा. इस बीच क्षेत्र में जिलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था होगी. कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. हम आश्वस्त करते हैं कि यहाँ से सप्लाई होने वाला पानी उतना ही शुद्ध होगा जितना जमशेदपुर के लिये साक्ची पम्प हाउस का पानी है.
मोहरदा के आस्था मैजेस्टिक कॉलोनी में पानी ले जाने के लिए तथा मोहरदा क्षेत्र में कंम्पनी की बिजली ले जाने के लिए नई बनी सड़क की खुदाई एक साथ होगी तथा खोदी जानेवाली सड़क की मरम्मत भी साथ साथ होते जाएगी.