विधायक समीर कुमार मोहंती ने अटल मोहल्ला क्लीनिक का फीता कांट कर किया उद्घाटन
चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित पुराने स्वास्थ्य केंद्र भवन में बुधवार को नगर विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अटल मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है.
इसका उद्घाटन बुधवार को स्थानीय विधायक समीर महंती ने फीता काट कर किया. विधायक ने कहा कि इस क्लीनिक के खुल जाने से मरीजों को इलाज में सुविधा होगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ साहिल पॉल, सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू उपस्थित थे.
यह भी रहे मौजूद
इनके साथ ही मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप-प्रमुख कविता साव, नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, सिमदी पंचायत के
मुखिया सह बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो,मुखिया मोहन सोरेन, भाजपा के मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, विधायक के निजी सचिव गौतम दास,निर्मल महतो,पुलक रंजन महापात्र,मोहन माईती,बापी नंदी, विशाल झामुमो नेता नेता राजा बारीक, मिथुन कर,महेश्वर मल्लिक, गाबला दत्त, समेत स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय लोग भी मौजूद थे.