नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिये केन्द्र सरकार मिशन वंदे भारत चला रहा है. अब विदेश से आने वाले इन भारतीयों के लिये देश में घरेलू उड़ानों का संचालन 18 मई से शुरू किया जाएगा.एयर इंडिया की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि विदेश में फंसे जो लोग वापस आ रहे हैं, केवल उनके लिए घरेलू उड़ानें चलाई जाएंगी. ये उड़ाने किसी भी सामान्य यात्री के लिए नहीं हैं. टिकट की बुकिंग आज शाम 5:00 बजे से शुरू हो गई है.बताया जा रहा है कि विदेश में फंसे यात्री जब भारत लौट रहे हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि वह अपने गृह राज्य कैसे पहुंचे. इसलिए घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है.वहीं वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी. इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा.जानकारी के अनुसार वंदे भारत मिशन के पहले चरण में एयर इंडिया और उसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से 14 मई के बीच 64 विमानों का परिचालन किया. इसके तहत 12 देशों से 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है. हालांकि, इसके लिए उनसे किराया वसूला गया है.