नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में नये कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 145,380 पहुंच गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण 6535 नए मामले सामने आए हैं.
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत हुई है. जबकि अबतक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात है कि अभी तक 60,491 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
एक आंकलन के अनुसार 20 से 25 मई के बीच हर रोज औसतन 6200 मामले सामने आ रहे हैं. अगर इसी हिसाब से मामले बढ़े तो 26 मई से 1 जुलाई के बीच 36 दिन में करीब 2 लाख 23 हजार 2 सौ नए कोरोना मामले सामने आ सकते हैं. अगर 25 मई तक के कोरोना के कुल मामलों में इसे जोड़ा जाए तो 1 जुलाई तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 62 हजार 45 पर पहुंच जाएगी.
देश के राज्यों अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 33, आंध्र प्रदेश में 3110, अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 526, बिहार में 2730 , चंडीगढ़ में 238, छत्तीसगढ़ में 291, दादर नगर हवेली में 2, दिल्ली में 14,053, गोवा में 67, गुजरात में 14,460, हरियाणा में 1184, हिमाचल प्रदेश में 223, जम्मू और कश्मीर में 1668, झारखंड में 377, कर्नाटक में 2182,केरल में 896, लद्दाख में 52, मध्य प्रदेश में 6859, महाराष्ट्र में 52,667, मणिपुर में 39, मेघालय में 14, मिजोरम में 1, नागालैंड 3, ओडिशा में 1438, पुड्डुचेरी 41, पंजाब में 2060, राजस्थान 7300, सिक्किम 1, तमिलनाडु में 17082, तेलंगाना में 1920, त्रिपुरा में 194, उत्तराखंड 349, उत्तर प्रदेश में 6532, पश्चिम बंगाल में 3816 मामले सामने आ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश में 56, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 4, बिहार में 13 , चंडीगढ़ में 3, दिल्ली में 276, गुजरात में 888, हरियाणा में 16, हिमाचल प्रदेश में 5, जम्मू और कश्मीर में 23, झारखंड में 4, कर्नाटक में 44, केरल में 5, मध्य प्रदेश में 300, महाराष्ट्र में 1695, मेघालय में 1, ओडिशा में 7, पंजाब में 40, राजस्थान में 167, तमिलनाडु में 118, तेलंगाना में 56, उत्तराखंड 3, उत्तर प्रदेश में 165, पश्चिम बंगाल में 278 की मौत हो चुकी है.