*माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला परिषद डॉ पारितोष एवं बारीनगर के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया*
आज दिनांक 05 जून को टेलको मिल्लत हॉल में जिला परिषद 5 के नवनिर्वाचित सदस्य डॉ पारितोष कुमार एवं उत्तरी घोड़ाबांधा के पंचायत प्रतिनिधियों को माननीय स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित प्रतिनिधियों में जिला परिषद डॉ पारितोष सिंह ,मुखिया छोटा टुडू,पंचायत समिति सदस्य अनिता टुडू,पंचायत समिति सदस्य राबिया हसन,वार्ड सदस्य शाहजहां दारा, शबीना खानम,शहज़ादी बेगम,गुलाफ्शां खातून,तुलसी टुडू,आरफा खातून,सलमा खातून,रज़िया परवीन,मो फरीदुद्दीन शामिल थे।
मौके पर जिला परिषद डॉ पारितोष ने बारिनगर के विकास संबंधित अपनी योजनाओं के बारे में बताया।माननीय मंत्री ने बस्तीवासियों को डॉ पारितोष जैसे कर्मठ एवं ईमानदारी प्रतिनिधि चुनने पर धन्यवाद कीया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में टाटा मोटर्स से रजत सिंह,जमील हैदर,निज़ाम खान,अमीन खान,टेल्को मस्जिद कमिटी के एहसान सेराजी, जमाल मास्टर,नौशाद बबलू एवं तनवीर खान शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आमिर सोहैल ,स्वागत भाषण पूर्व उप मुखिया नज़र इमाम,एवं धन्यवाद ज्ञापन शाहनवाज़ सोनी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में असगर अली,असलम रमीज़,नसर इमाम गुलफाम,अरशद आलम,तौहीद,रफी अनवर,इम्तियाज़,हीरा ,सवुड खान,सन्नी खान,शकील,फ़ैज़ आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।