झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता कपूर बागी की स्मृति सभा आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल: झारखंड आंदोलनकारी सह दिवंगत समाजसेवी कपूर बागी की स्मृति में रविवार को चिलगु-चाकुलिया स्थित मितान जुमिद में जन-मुक्ति वाहिनी एवं विस्थापित मुक्ति वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें चांडिल, ईचागढ़, पटमदा, जमशेदपुर, नीमडीह आदि क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कपूर बागी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कपूर बागी को एक निडर, समर्पित और बेपरवाह कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य किया। उन्होंने कभी अपनी हैसियत या पद का निजी लाभ के लिए उपयोग नहीं किया, जबकि उनके मामा शिबू सोरेन और ममेरे भाई हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
सभा में वक्ताओं ने कपूर बागी के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि वे कोयलकारो, जिंदल-मित्तल के खिलाफ आंदोलन, और दलमा क्षेत्र को इको-सेंसिटिव जोन बनाए जाने के विरोध में अग्रणी रहे। उनकी निडरता और बागी तेवर को आज के सामाजिक आंदोलनों के लिए प्रेरणा बताया गया।
कार्यक्रम में उनकी माता सुखी टुडू, पत्नी सुकुरमनी टुडू, पुत्र उमूल-बाबूलाल, बेटी दुलारी सहित अनेक परिजन शामिल हुए। वक्ताओं ने उनके बच्चों की पढ़ाई और परवरिश में सहयोग का संकल्प भी जताया।
सभा में अरविंद अंजुम, मंथन, आशुतोष महतो, डॉ. सुख चंद्र झा, श्यामल मार्डी, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।