लायंस क्लब भारत और भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने किया पौधारोपण
जमशेदपुर 18 अक्टूबर – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत सह भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भरत सिंह जी के निर्देशानुसार इन दोनों ही क्लब के सदस्यों ने आज केबल टाउन स्थित पार्क में पौधारोपण किया!
जिसके विषय में जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत की सचिव श्रीमती अंजुला सिंह ने बताया कि अब ठंड का मौसम शुरू होने वाला है, इसलिए लोग कसरत करने और पिकनिक मनाने के लिए पार्कों में जाएंगे!
जिस कारण से पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम लोगों ने पार्कों में फूलों के पौधे लगाएं जिसमें विशेषकर गेंदा फूल के पौधे शामिल है! इस दौरान हमारे क्लब के सदस्यों में लायन विक्की श्रीवास्तव, लायन राजीव कुमार, विजय कुमार, विकास झा, आकाश रजक, करण सिंह, मोती, अहवाल, आतिश, निरज कुमार, आकाश कुमार, किशन कुमार, शिदारथ आदि लोग उपस्थित थे!