आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी होने जा रही हैं. आलिया भट्ट के हाथों मेहंदी रणबीर के नाम का मेहंदी सजाई गई. इस दौरान कपूर और भट्ट परिवार के साथ जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर भी पहुंचे, जो आलिया के हाथों में मेहंदी लगता देख अपने आंसू रोक नहीं पाए और रोने लगे. करण को रोता देख आलिया की सासू मां नीतू कपूर भी भावुक हो गईं.
आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी आखिर करण जौहर भावुक क्यों हुए, ये सवाल लोगों के मन में बना हुआ है. दरअसल आलिया भट्ट और करण जौहर के बीच काफी खास रिश्ता है. आलिया ने उन्हीं की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड नगरी में कदम रखा. आलिया ने कई बार के जिक्र किया है कि करण उनके लिए मेंटर ही नहीं बल्कि उनके लिए एक पिता के जैसे भी हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब आलिया के हाथों में मेहंदी सज रही थी, तो करण खुद को रोक नहीं पाए और वह भावुक हो गए.
जैसे एक बेटी अपने पिता से अपने सारे दुख शेयर कर लेती है, उसी तरह आलिया भी हर मुश्किल पर अपने दुखों को बांटने के लिए करण जौहर के पास आती हैं. आलिया करण के प्यारे बच्चों यश और रुही को अपना भाई-बहन मानती हैं. इतना ही नहीं हर साल वह यश को राखी भी बांधती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेहंदी सेरेमनी को करण होस्ट कर रहे थे और ये सब देख वह खुद को रोक नहीं पाए और उनके आंसू झलक गए.