प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने पुतुल सिंह के नेतृत्व में खींची लंबी लकीर
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, मंगल कालिंदी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल
समेत कई दिग्गज गोपाल मैदान पहुचे
जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के मीडिया कप क्रिकेट का शनिवार को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने बल्ला चलाकर व गुब्बारे उड़ाकर गोपाल मैदान में किया. 20 फरवरी तक चलने वाले मीडिया कप किकेट के उदघाटन सत्र में सांसद विद्युतवरण महतो, विधायक सरयू राय विधायक सह सचेतक मंगल कालिंदी,झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल शशि धमीजा- प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स जमशेदपुर,ब्रज भूषण सिंह,प्रशांत सिंह पुतुल,संजय मिश्रा, अध्यक्ष, प्रेस क्लब ऑफ रांची, संजय पांडे, अनुराग कश्यप, प्रियेश सिन्हा, आनंद कुमार, जयप्रकाश सिंह,देवानंद सिंह उदित अग्रवाल,
अंजनी पांडेय, एन पी नायर,शरद नायर, कृष्णा भालोटिया, मनोज यादव, बेली बोधनवाला, जया सिंह,आरएसबी ट्रांसमिशन,शेखर डे, श्रीलेदरस, मरीना पैग्निस, पारोमिता राय चौधरी, राजेश शुक्ला, शिवशंकर सिंह मनोज यादव आदि मौजूद थे. का शनिवार को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने बल्ला चलाकर व गुब्बारे उड़ाकर गोपाल मैदान में किया.कृष्णा भालोटिया, मनोज यादव, बेली बोधनवाला, जया सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया.
मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान आए अतिथियों ने प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष पुतुल सिंह व टीम की की सराहना
मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह के दौरान
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने
झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल
समाजसेवी शिव शंकर सिंह टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के पूर्व हेड प्रभात शर्मा समाज सेवी वेली बोधनवाला के साथ कई हस्तियों को किया सम्मानित
जमशेदपुरःक्रिकेट मीडिया कप उद्घाटन समारोह के दौरान चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय पत्रकार राघवेंद्र शर्मा पूर्व कारपोरेट कम्युनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा राष्ट्र संवाद के संपादक देवानंद सिंह हिंदुस्तान के पूर्व संपादक आनंद जी
जमशेदपुर: गोपाल मैदान में प्रेस क्लब के तत्वावधान में शनिवार को शुरू हुए मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में डिमना एकादश ने हुडको एकादश को 28 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए डिमना एकादश ने रणधीर के 45 गेंदों में बनाए गए तूफानी 56 रन की बदौलत 15 ओवरों में 2 विकेट पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया। डिमना एकादश की ओर से आशुतोष ने 16 गेंदों पर 20 रन जोड़े। हुडको एकादश की ओर से त्रिलोचन सिंह अौर गुलशन को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी हुडको एकादश की टीम 15 ओवरों में 7 विकेट पर 91 रन ही बना सकी। हुडको एकादश के कप्तान रत्नेश में 27 गेंदों पर 27 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गुलशन ने भी 20 रन जोड़े लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। विजेता टीम की ओर से बुलंद ने दो खिलाड़ी को आउट किया । रणधीर को प्लेयर आॅफ द मैच घोषित किया गया।
रोमांचक मुकाबले में खरकाई एकादश सकी टीम दो विकेट से जीती
शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में खरकाई एकादश ने दो विकेट से जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए दोमुहानी एकादश ने 15 ओवर में 85 रन जोड़े। संजय सिंह ने 23 रन और मुकेश ने 19 रन बनाए । खरकाई एकादश की ओर से अभिषेक ने चार और आज राजमणि ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते समय खरकाई एकादश की टीम आठ विकेट पर 86 रन ही बना सकी। पराजित टीम की ओर से दीप पाल और जितेंद्र ने चार-चार विकेट लिए। खरकाई के अभिषेक को प्लेयर आॅफ द मैच घोषित किया गया।