मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का रविवार को मेलबर्न में अंतिम संस्कार किया गया. टेस्ट क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. 52 साल के शेन वॉर्न ने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. 10 मार्च को उनका पार्थिव शरीर ऑस्ट्रेलिया लाया गया था. किल्दा फुटबॉल क्लब में वॉर्न की अंतिम यात्रा के दौरान दिग्गज एलेन बॉर्डर, माइकल क्लार्क, मर्व ह्यूज सहित कई खिलाड़ी नजर आए.
शेन वॉर्न के शव को कार से फुटबॉल स्टेडियम में लाया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में फैंस भी मौजूद थे. वॉर्न के बेटे जैक्सन और उनके परिवार के लोगों ने उनके ताबूत को उठाया. बेटे ने इस दौरान हाथ में गेंद ले रखी थी. शेन वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न भी नजर आईं. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है.
इस दौरान वॉर्न के बेटे जैक्सन ने पिता की क्रिकेट बॉल और गोल्फ स्टिक उनके ताबूत के पास रखी. 30 मार्च को शेन वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में राजकीय सम्मान दिया जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में एक स्टैंड शेन वॉर्न के नाम पर भी रखा जाएगा. इस दौरान भी बड़ी संख्या में फैंस के पहुंचने की उम्मीद है.