इस दौरान रजौली थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि किसी भी पूजा पंडाल पर अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
नवादा ,रजौली:रजौली नगर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में गुरुवार को रजौली थानाध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसमें समाजसेवी,धर्म गुरु व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे। वही थानाध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी पूजा पंडाल पर अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा।आपको बता दें कि आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने रजौली नगर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में समाजसेवी,धर्म गुरु के साथ शांति समिति की बैठक की। इस दौरान थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि किसी भी पूजा पंडाल पर अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार की अफवाह या अंशांति होने पर संबधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।त्यौहार में खलल डालने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। पूजा में किसी प्रकार क़ी समस्याए होने पर पुलिस को सूचना दे। वहीं प्रशासन का पुख्ता इंतजाम रहेगा। हर चौक चौराहे पर पुलिस बल रहेगा। थानध्यक्ष ने कहा की बिजली के लिए बिजली ऑफिस से एनओसी ले लीजिए। प्रत्येक पूजा पंडाल में आग से बचाव के लिए अग्निशमन गैस सिलेंडर, बालू , एवं आज से बचाव का उपचार लगा ले। वहीं थानाध्यक्ष ने बतलाया कि 16 अक्टूबर को रजौली थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सभी पूजा कमेटी मेंबर , एवं समाजसेवी के साथ बैठक रखा गया है जिसमें हमारे बड़े अधिकारी भी सभी पूजा कमेटी सदस्य को कई सारे निर्देश देंगे। इस मौके पर एसआई पिंकी कुमारी, एसआई सत्येंद्र सिंह, एसआई इंद्रदेव राय ,नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी , समाजसेवी विल्सन कुमार, आशीष भदानी, संगत दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष केसर प्रसाद,राजशिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष ललन कुमार, पुरानी बस स्टैंड काली पूजा समिति अध्यक्ष अरुण कुमार,सुमित कुमार,उज्जवल कुमार पिंटू कुमार, संतोष लाल, संजय लाल,धीरज चौधरी व समाजसेवी,धर्म गुरु व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे।