मीडिया महाकुंभ 2022″ के सफलतम आयोजन के लिए राष्ट्र संवाद ग्रुप की तरफ से समाचार क्यारी समूह को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
पंचकूला में विगत दिनों समाचार क्यारी समूह द्वारा आयोजित “मीडिया महाकुंभ 2022” के सफलतम आयोजन के लिए समाचार समूह के मुख्य संपादक और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई।
जिस भव्य तरीके से समाचार क्यारी समूह ने यह आयोजन किया, वह वाकई समाज के लिए काफी प्रेरणादायक है। इस कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया और जिस तरह महाकुंभ में उन्होंने कई विषयों पर चिंतन और मंथन किया, उसने एक शानदार और ऐतिहासिक प्रयास की लकीर खींची है। मीडिया खासकर प्रिंट मीडिया जिस दौर से गुजर रहा है, उस दौर में मीडिया मंथन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन समाज को और अधिक ऊर्जावान और जागरूक बनाता है, जो सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है, पर समाचार क्यारी संस्थान ने ऐसी तमाम चुनौतियों को दरकिनार कर मीडिया महाकुंभ का भव्य आयोजन कर यह संदेश भी दिया है कि पत्रकारिता के बदलते दौर में चिंतन-मंथन बहुत ही जरूरी है, तभी लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ की साख को बचाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में जिस तरह देश के कोने-कोने से आए सम्मानित मीडिया कर्मियों, देश की खापों की सरदारी, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, साहित्य, कला, समाज सेवा, सिने जगत और व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विशिष्ट विभूतियों को “राष्ट्र गौरव अवार्ड 2022” से सम्मानित किया गया, इस ऐतिहासिक पहल के लिए भी राष्ट्र संवाद ग्रुप की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई।
राष्ट्र संवाद ग्रुप को पूरी उम्मीद है कि समाचार क्यारी के इस आयोजन से प्रेरणा लेकर पत्रकारिता के बेहतर भविष्य के लिए और संस्थान भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का बीड़ा उठाएंगे, क्योंकि ऐसे ही कार्यक्रम प्रेरणादाई होने के साथ ही बेहतर व उत्कृष्ट पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होंगे। …….
सादर,
देवानंद सिंह
संपादक, राष्ट्र संवाद ग्रुप।