मनीष भारद्वाज ने IAS में 114वां रैंक हासिल कर जमशेदपुर के साथ बेगूसराय का भी नाम किया रोशन
जमशेदपुर के 296 विजया गार्डेन निवासी मनीष भारद्वाज ने आईएएस परीक्षा में 114वां रैंक हासिल किया है l मनीष के पिताजी लक्ष्मण सिंह टाटा स्टील वाटर वर्क्स फिर जुस्को वाटर वर्क्स विभाग के कर्मचारी रहे हैं और सीनियर फोरमेन के पद से अवकाश ग्रहण किए हैं l

मां कांति सिन्हा बागुनहातु मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका रह चुकी हैं l वो साथ साथ झारखंड क्षत्रिय महिला संघ की साकची इकाई की महासचिव रही हैं और समाजसेवा से भी जुड़ी रही हैं

लम्बे समय तक यह परिवार साकची में रहा है l बेटे की इस अप्रत्यशित सफलता पर पूरा परिवार खुशी से लवरेज है l वहीं झारखंड क्षत्रिय संघ, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सहित समाज के अन्य संगठनों ने भी मनीष भारद्वाज की इस अनमोल उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है l
मनीष ने यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है l
बिष्टुपुर के सैंटमेरी और डीएवी से पढाई करने वाले मनीष भारद्वाज का इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग करने के बाद सुनहरा एकेडमिक बैकग्राउंड रहा है और वर्तमान में वो बिहार बेगुसराय के डीसीएलआर पद पर सेवारत हैं