मानगो दाईगुट्टू धोबी लाइन नाला किनारे रहने वाले रवि महतो का घर जलकर राख हो गया । रवि महतो विकलांग है उनकी पत्नी गोलमुरी में पकौड़ी बेचकर गुजर बसर करती है । रवि महतो की बच्ची की शादी तय होने को है जिसकी तैयारी करते हुए रवि महतो ने शादी के जरूरतमंद सामान खरीद घर में रखे हुए थे सारा जमाना जलकर राख हो गया । सूचना मिलते ही देर रात भाजपा नेता विकास सिंह उनके आवास पहुंचे । मौके में कांग्रेसी नेता जीतू सिंह उपस्थित थे। बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया वरना पूरा बस्ती जलकर खाक हो जाता । मौके में पहुंचे नेताओं ने उनका मकान बनवाने का भरोसा दिलाया । रवि महतो ने बताया कि काफी दिन से रकम जोड़कर बेटी की शादी के लिए रखा था जो पूरी तरह जलकर राख हो गया ।