जमशेदपुर में ब्रम्हर्षि विकास महिला मंच के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व महिला दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया , जहां महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की गई ।
शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से मंच से जुड़े तमाम महिलाओं ने यहां शिरकत किया , वक्ताओं ने इस दौरान महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने अपने विचार सभी के समक्ष रखा , वहीं इस दौरान सभी ने रंग बिरंगी टोपियां पहन कर एक दूसरे को होली की बधाई भी दी , मंच की अध्यक्ष बिमला सिंह ने कहा कि आज के इस युग में महिला किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नही है, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंच सभी महिलाओं को आभार व्यक्त करती है । कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने होली के गीतों को गाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । वहीं महिलाएं इस दौरान जानकर होली के गीतों पर नाचते भी नजर आए । वहीं मंच की अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु आगामी दिनों में मंच लघु उद्योग की स्थापना करेगी और तमाम महिलाओं को रोजगार से जोड़ेगी ।