जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान ने दिलाई सदस्यता।
बेगूसराय:भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर निवासी रामाशीष महतों के पुत्र रोहित कुमार ने लोजपा (रामविलास)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फस्ट बिहारी फस्ट से प्रभावित होकर आज बेगूसराय स्थित लोजपा पार्टी कार्यायल में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान के द्वारा लोजपा की सदस्यता ली ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान ने कहा कि रोहित कुमार युवा हैं हमें उम्मीद है कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।वही रोहित कुमार ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की पार्टी की संगठन को मजबूती के लिए काम करू हम से जो बन पाएगा पार्टी के लिए समर्पित रहूंगा। मौके पर जिला मुख्य प्रवक्ता चंदन शर्मा सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.