रामशंकर कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : विजयादशमी के शुभ अवसर पर बिशनपुर गोनाही में आयोजित किया गया महावीरी झण्डा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया । कोरोना काल को देखते हुए इस बार महावीरी झंडा संक्षेप रूप में मनाया गया । सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार भारती ने बताया कि बिसनपुर गोनाही झंडा का इतिहास काफी पुराना है । सर्वप्रथम कपल ठाकुर, देवन ठाकुर, नेवा महतो, खुरखुर महतो, लक्ष्मी पंडित आदि ने मिलकर सन 1954 ई में बिसनपुर गोनाही में झंडे का आयोजन किया था जो आज भी विजयादशमी के सुभ अवसर पर निरंतर धूम धाम से मनाया जाता है। वही पुस्तक बैंक के अध्यक्ष राजू कुमार महतो ने बताया कि हमलोग चौरचन पर्व के रात में दही पुरी खाकर झंडा के खेल का शुभारंभ करते है।
ग्रामीण राहुल चौधरी ने बताया कि हमारे गाँव मे महावीरी झंडा 67 वर्ष से होता आरहा है । इस बार आयोजन समिति रूप में वर्तमान सदस्य माझी पंजियार , विमल ठाकुर, राजेश गोसाई ,संजीव पंडित संतोष महतो ,बालेश्वर राय, नागेंद्र पंजियार ,शैलेंद्र ठाकुर आदि ने सफल आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई । ग्रामीण राकेश चौधरी, रमेश रंजन , पप्पू कुमार , बिट्टू चौधरी आदि ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया ।