बड़ाबांकी के बेंको गांव में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना और भारत के सदस्यों ने बच्चों के बीच बांटा स्वेटर और खाद्य सामग्री
जमशेदपुर 17 जनवरी – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के सदस्यों ने आज बड़ाबांकी के बेंको गांव में गांव के बच्चों के बीच स्वेटर, पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया! जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के अध्यक्ष श्री भरत सिंह जी ने बताया कि ठंड को देखते हुए आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर जॉन डी के फेमिना और भारत क्लब ने बड़ाबांकी के बेंको गांव में छोटे बच्चों के बीच स्वेटर, पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री, का वितरण किया है ताकि तापमान में निरंतर हो रहे परिवर्तन के कारण बच्चों की तबीयत ना बिगड़े! इस दौरान लायंस क्लब की जोनल चेयरपर्सन सारिका सिंह, भरत सिंह, सुचित्रा रुंगटा, अलका जयसवाल, डॉ.वी.के.सिंह, रंजीत कौर, राजेश कुमार, मनोज सोनी, फटीक चंद्र महतो, संदीप सिंह, विक्की श्रीवास्तव, कारण गोराई, राजीव कुमार, राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे!