केसीसी के अंतर्गत ऋण समझौता मेगा शिविर का आयोजन
किसानों के लिए सुनहरा मौका : दिनांक 06.03.2025 को बैंक ऑफ इंडिया के नीमडीह एवं रघुनाथपुर शाखा द्वारा केसीसी के अंतर्गत ऋण समझौता का मेगा शिविर का आयोजन किया गया है ।
जिसमें NPA हुए केसीसी ऋण धारक को व्यापक छूट दी जा रही है । केसीसी NPA धारक इस शिविर में भाग लेकर एकमुश्त समझौता कर ऋण से मुक्त हो सकते है या पुनः केसीसी का लाभ ले सकते ।
सभी NPA धारक को इस अवसर का लाभ लेने की अपील की जा रही है ।