जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति,के द्वारा सोनमंडप, सिद्धगोडा में प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना (PMSVANidhi) के ॠण भुगतान शिविर का आयोजन किया गया। जहां जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के क्षेत्र में आने वाले सभी बैंकर्स लोन मेला में शामिल हुए।
10 हजार से लेकर 50 हजार स्ट्रीट वेंडर को लोन देने के लिए कुल 11046 विंडो की टारगेट राज्य से मिला है और जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी ने सभी को रजिस्टर्ड कर लिया है । इस मेल के माध्यम से 1500 स्ट्रीट वेंडर को विभिन्न बैंकों के द्वारा लोन प्रदान किया गया।
जा काफी संख्या में स्टेट बांडेड इस लोन मेला में शामिल हुए और लोन पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। सरकार की सोच है की इन स्टेट स्टेट वेंडर की भी आर्थिक स्थिति मजबूत हो और अपने परिवार का भरण पोषण सही तरीके से कर सके।